Raigarh News : सांप के काटने से कोटवार की मौत…पैरावट में तिरपाल ढंकते वक्त सांप ने डंसा

0
70

रायगढ़ टॉप  न्यूज 12 जून 2023। पैरावट को बारिश से बचाने तिरपाल ढंकने गए बुजुर्ग कोटवार के पांव को विषैले सांप ने डसते हुए उसकी जान ले ली। सर्पदंश से वृद्ध की मौत का यह मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम रक्सापाली में रहने वाला चमरू चौहान पिता राघव वल्लभ (60 वर्ष) कोटवार था। रविवार सुबह मौसम का मिजाज बिगड़ने पर अचानक बूंदाबांदी होते देख चमरू अपनी बाड़ी में रखे पैरा के ढेर को बारिश के पानी से भीगने से बचाने की कवायद में तिरपाल से उसे ढंकने गया। वृद्ध हड़बड़ी में तिरपाल को फैला रहा था तभी पैरावट में दुबके जहरीले सांप ने उसके पैर को डस लिया।

पांव में चुभन का एहसास होने पर कोटवार को लगा कि किसी जंतु ने उसे काटा होगा, मगर जब उसकी नजर सांप पर पड़ी तो मौके की नजाकत को भांप उसने घटना की सूचना घरवालों को दी। बदहवास चौहान परिवार भी चमरू की हालत को बिगड़ते देख तत्काल वाहन व्यवस्था कर उसे रायगढ़ लाए और श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में दाखिल कराया, जहां डॉ. रूपेंद्र पटेल की तमाम कोशिशों के बावजूद विष का असर पूरे शरीर में फैलने के कारण गंभीर रूप से सांसें ले रहे कोटवार की सांसों की लड़िया टूटकर बिखर गई। रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम होने पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here