रायगढ़। आज दोपहर कोतवाली पुलिस को ओवरब्रिज के नीचे बॉम्बे फैशन हाउस के सामने एक अज्ञात महिला उम्र करीब 65 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना मोहम्मद उस्मान कुरैशी द्वारा दी गई । कोतवाली पुलिस स्टाफ मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के संबंध में आसपास के दुकानदारों से पूछताछ किये जिन्होंने महिला को भिक्षुक प्रवृत्ति की होना बताए और पिछले दो-तीन दिनों से बीमार होकर दुकान के आसपास सोते हुये देखना बताए। कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है, मृतिका के वारिसानो की पतासाजी की जा रही है। सोशल मीडिया पर महिला के फोटो शेयर कर कोतवाली पुलिस द्वारा महिला के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 में जानकारी दिये जाने की अपील की गई है।