अशर्फी चिकित्सालय में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल का सेवा कार्य
रायगढ़ टॉप न्यूज 23 सितंबर 2023। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल से हमेशा जनहित कार्य को तरजीह दिया जाता है। जिससे समाज के हर वर्ग के लोग समयानुसार लाभान्वित होते हैं। वहीं विगत 22 से क्लब ने अपने मिशन मुस्कान कार्यक्रम के अन्तर्गत मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीजों को किया जा रहा खिचड़ी वितरण।
28 तक होगा वितरण – – इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन जोगेंद्र वर्मा की विशेष पहल से किया जा रहा है। वहीं इस बार सभी ने मिशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत अशर्फी चिकित्सालय (डॉ रुपेंद्र हॉस्पिटल) में इलाज कराने आए मरीजों को राहत देने के पवित्र उद्देश्य से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम विगत 22 से आगामी 28 सितंबर तक किया जाएगा। इस सेवा कार्य के अंतर्गत क्लब के सदस्यगण मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से पवित्र सेवा भाव से पौष्टिक सुपाच्य जरुरतअनुरुप विटामिन चीजों से युक्त खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज डॉ रुपेंद्र पटेल के हाथों किया गया। वहीं चिकित्सालय के मरीज भी क्लब के इस नेक कार्य से खुश नजर आ रहे हैं।
भव्यता देने में जुटे सदस्य – – चिकित्सालय में मरीजों के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम चेयरमैन जोगेंद्र वर्मा, सचिव रोटेरियन संतोष अग्रवाल,उपाध्यक्ष रोटे संदीप अग्रवाल,रोटे आशीष अरोरा, रोटे आशीष महमिया, रोटे मनीष अग्रवाल, रोटे गौरव अग्रवाल, सहित क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।