Raigarh News: निर्माण कार्यों में समय सीमा का रखें ध्यान, कमिश्नर चंद्रवंशी ने ली इंजीनियर्स एवं ठेकेदारों की बैठक

0
97

रायगढ़। शुक्रवार की शाम कमिश्नर चंद्रवंशी ने निर्माण संबंधित समस्त कार्य, सीएसआर, डीएमएफ, 15 वें वित्त, अधोसंरचना, पार्षद, महापौर, विधायक निधि एवं भवन अनुज्ञा की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

उन्होंने सभी कार्यों को टाइम पर काम शुरू के निर्देश दिए। कार्यों पर लेट लतीफी पर मैक्सिमम पेनाल्टी के साथ एक्सटेंशन देने की बात कही। इस दौरान निगम क्षेत्र अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों की लिस्ट और उनकी स्थिति पर चर्चा की गई। इसमें जिन कार्यों में अतिरिक्त समय दिया गया है, उसे जल्द पूर्ण करने की बात कही। जिन कार्यों में ठेकेदारों द्वारा कार्य करने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है, उसमें नोटिस जारी करते हुए नियम अनुसार टेंडर निरस्त करने और ब्लैकलिस्टेड करने संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया को दिया गया। कमिश्नर चंद्रवंशी ने 2023 के कार्यों को सभी ठेकेदारों को प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान विभिन्न मुक्तिधाम निर्माण संबंधित एस्टीमेट पर भी चर्चा की गई। इस पर कमिश्नर चंद्रवंशी ने प्रॉपर प्लान के साथ मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। बिल भुगतान के संबंध में भी चर्चा करते हुए दिवाली के पूर्व सभी ठेकेदारों को बिल के एवज में भुगतान सुनिश्चित करने सभी इंजीनियर को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधोसंरचना के अंतर्गत करीब 10 करोड़ के कार्य स्वीकृत है, जिसका वर्क आर्डर भी जारी होने की स्थिति में है। शहर के विकास कार्यों में पर्याप्त स्कोप होने और अपने शहर के विकास कर रहे हैं यह समझकर कर मन लगाकर गुणवत्ता के साथ काम करने की बात कही। इसी तरह इंजीनियरों को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्रता से देने के निर्देश दिए गए। बैठक में ठेकेदारों ने भी कार्यों के संबंध में कुछ समस्याएं रखी, जिस पर कमिश्नर चंद्रवंशी ने सकारात्मक रूप से निर्णय लेने की बात कही। बैठक में सभी उप अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here