Raigarh News : पर्यावरण संरक्षण प्रयास में एक कदम आगे बढ़ा कायाघाट मुक्तिधाम – जे सी आई

0
50

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जुलाई 2023।  जैसा कि हम सभी शहर वासियों कोई है मालूम है जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा कायाघाट मुक्तिधाम का रखरखाव नियमित रूप से पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है, पूर्व में भी संस्था ने मुक्तिधाम को सर्व सुविधायुक्त हराभरा बनाया था । परंतु कोरोना काल में वहां बढ़े असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने वहां की समस्त व्यवस्था को तहस नहस कर दिया था, सामाजिक प्रयासों, प्रशासन के सहयोग के आश्वासन और गणमान्य दानदाताओं ने हमारे टूटे मनोबल को बढ़ाया और फिर संस्था ने एक नए सिरे से मुक्तिधाम के विकास का बीड़ा उठाया, बढ़ती जनसंख्या, भविष्य की आवश्यकता के साथ चोरी की आशंकाओं और अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम में एक ठोस बदलाव की आवश्यकता थी अतः यहां के अधिकतम निर्माण को स्थाई निर्माण में परिवर्तित कर पुनः इसे सर्व सुविधायुक्त करने का संकल्प लिया गया ताकि आने वाले कई वर्षों तक किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, पर इसके लिए विशाल धन राशि की आवश्यकता थी इसमें महापौर महोदया ने अपनी निधि से विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत की, संस्था के सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया और रायगढ़ के दानदाताओं से जन सामान्य की आवश्यकताओं के इस पुनीत कार्य के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग का वादा किया, इनसे मिलने वाले निरंतर सहयोग से हमारी राह आसान हुई… जलती चिताओं के मध्य निर्माण कार्य करने की मुश्किलों के बावजूद निरंतर सुविधाओं की प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य चल रहा है।वहीं बारिश को देखते हुए पुराने टीन शेड के स्थान पर नए कांक्रीट शेड की छांव में एक नया दाह संस्कार स्थल प्रारंभ कर दिया गया है, इसमें रेल पांत की जगह दो उच्च श्रेणी के कास्ट आयरन के सेट दाह संस्कार के लिए लगाए गए हैं, जिसमे 30 से 40 प्रतिशत कम लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है जो पर्यावरण के लिए मददगार तो होगा ही और आर्थिक बचत भी करेगा और खुले में कई बार लकड़ियां बिखर जाने से संस्कार अधूरा रह जाने जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाएगा ।


उसके अलावा कवर्ड ड्रेनेज सिस्टम, जर्जर पानी टंकी में नया प्लेटफार्म मुक्तिधाम हेतु सेपरेट बोर, नई पाइप लाइन एवं नई पानी का कार्य पूर्ण हो चुका है, टॉयलेट, प्रॉपर बाउंड्री की व्यवस्था, नए प्रतीक्षा हाल का कार्य भी प्रगति पर है, आने वाले समय में मुक्तिधाम में एक ठोस बदलाव देखा जाएगा । नगर निगम व जनमानस से मिल रहे अपार सहयोग के लिए संस्था उनका धन्यवाद करते हुए यह विश्वास दिलाती है कि कायाघाट मुक्तिधाम को बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है और निरंतर इसके लिए प्रयास करते रहेंगे । मुक्तिधाम के विकास के आवश्यक सुझाव के लिए इस कार्य की व्यवस्था संभाल रहे संस्था के पुर्व अध्यक्ष जे सी सचिन अग्रवाल एवं जे सी संजय अग्रवाल से mo. 9826174701, 9425574725 पर संपर्क किया जा सकता है ।























कायाघाट मुक्तिधाम विकास योजना का क्रियान्वयन गैलेक्सी ऑफ पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सचिन अग्रवाल जेसी संजय अग्रवाल जेसी प्रतीक अग्रवाल जेसी अजय अग्रवाल जेसी मुकेश अग्रवाल जेसी मानव अग्रवाल जेसी पंकज अग्रवाल जेसी दीपक जामगांव जेसी विक्रम अग्रवाल के नेतृत्व में मुक्तिधाम कोऑर्डिनेटर जे सी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी मुकेश केडिया की देखरेख में किया जा रहा है यह जानकारी संस्था के पी आर ओ जे सी रजत बट्टीमार द्वारा प्राप्त हुई है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here