Raigarh News: महाराष्ट्र अग्र महाकुंभ सम्मेलन में कविता अग्रवाल ने बढ़ाया रायगढ़ का मान

0
60

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जनवरी। महराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दिनांक 06 एवम 07 जनवरी को अकोला में एक अग्र महाकुंभ का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में देश भर के अग्र विभूतियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया,जिसमे देश भर से 5 हजार अग्रवाल शामिल हुए।उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ से मोटिवेशन स्पीकर और महिला फैशन बिजनेस कोच श्रीमती कविता विकाश अग्रवाल को भी मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर जिला के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह महाराष्ट्र राज्य के अग्रवालों का 26वा सम्मेलन है,जिसमे देश के कई विभूतियों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है,उक्त कार्यक्रम महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमे आशीर्वचन हेतु विश्व की प्रख्यात कथावाचक श्रधेय राष्ट्रसंत परमपूज्य साध्वी ध्यानमूर्ति महाराज(वृंदावन),प्रवर्चक एवम कथाकार आचार्य वागेश जी(बनारस),भागवत भास्कर पूज्य हेमलता जी शास्त्री(मथुरा),बतौर मुख्य अतिथि अग्ररत्न श्री गोपीकिशन जी बाजोरिया एवम शीतल कुमार जी अग्रवाल,अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता विकास अग्रवाल(रायगढ़),श्रीमती मालती देवेंद्र गुप्ता(पुणे),डॉक्टर सुरभि धानवाल,श्रीमती उषा निरंजन अग्रवाल,जीवन प्रबंधक गुरु पंडित विजय शंकर मेहता(उज्जैन) की गरिमामय उपस्थिति रही।उपस्थित अतिथियों एवम अग्र समाज के महान विभूतियों ने मंच से श्रीमती कविता अग्रवाल के महिलाओं को स्वालम्बन बनने एवं रोजगार सहित अन्य छेत्रो में पुरुषों के बराबर सहभागिता हेतु आत्मनिर्भर बनने पर दिए गए वक्तव्य का सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की कामना किये।कविता अग्रवाल के राष्ट्रीय स्तर के विशाल अग्र महाकुंभ में बतौर अतिथि शामिल होकर महिलाओ का नेतृत्व करना रायगढ़ ही नही अपितु पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here