Raigarh News: कापू पुलिस ने पशुक्रूरता मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल

0
82

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 जुलाई 2023। कापू पुलिस द्वारा कल मवेशियों की तस्करी करने वाले आरोपी जावेद अली निवासी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है । करीब डेढ साल से कापू पुलिस को आरोपी की तलाश थी, आरोपी जावेद पिकअप वाहन से मवेशियों की तस्करी करता था । कापू पुलिस द्वारा दिनांक 24.09.2021 की रात्रि मवेशी तस्करी की मुखबिर सूचना पर पखनाकोट तिराहा पर संदिग्ध पिकअप वाहन जेएच 01 डीएक्स 5532 को पकड़ी थी जिसका ड्रायवर वाहन छोड़कर फरार था । कापू पुलिस ने वाहन में रखे 11 नग मवेशियों को मुक्त कराकर वाहन चालक पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं 11 के तहत कार्यवाही किया गया था ।

मामले की विवेचना दरमियान जप्त झारखंड पासिंग पिकअप वाहन के वाहन स्वामी की जानकारी के लिए कापू पुलिस ने जिला परिवहन अधिकारी रांची, झारखंड को पत्राचार कर वाहन स्वामी का पता लगाया गया । वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर वाहन के ड्राइवर जावेद अली पिता करामत अली उम्र 53 साल निवासी ठाकुरगांव थाना इटकी जिला रांची झारखंड द्वारा वाहन में मवेशियों की तस्करी करना बताया, लगातार कापू पुलिस आरोपी पर गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाया जा रहा था, जिसमें कल कापू पुलिस को सफलता मिली । घटना दिनांक को ड्राइवर जावेद अली ने वाहन चलाना बताते हुये पिकअप वाहन में 11 रास मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाना स्वीकार किया । आरोपी से वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की जब्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here