Raigarh News: स्क्रैप के अवैध परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्रवाई…ट्रक में लोड लोहे का 10 टन स्क्रैप किया गया जप्त

0
267

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 अप्रैल 2024। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम जामडबरी स्कूल के सामने सरायपाली मार्ग पर ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 3416 को चेक किया गया जिसमें लोहे के स्क्रैप लोड था ।

 













पूछताछ में ट्रक चालक अर्जुन चौधरी पिता इंद्रदेव चौधरी उम्र 44 साल निवासी देवकली थाना मकदूमपुर जिला जोहानाबाद बिहार ने ट्रक में लोड स्क्रैप के कोई कागजात नहीं होना बताया । ट्रक चालक द्वारा अवैध तरीके से स्क्रैप परिवहन करना पाये जाने पर ट्रक को कब्जे में लेकर वजन कराया गया । ट्रक में करीब 10 टन लोहे का स्कैप कीमती 2,50,000 रुपए का पाया गया जिसे गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है ।

 

आरोपी वाहन चालक अर्जुन चौधरी पर थाना पूंजीपथरा में धारा 41(1+4)CrPC/379IPC के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम और आरक्षक उमाशंकर भगत शामिल थे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here