Raigarh News: ग्राम दर्रामुड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा, भारी संख्या में शामिल होंगे भगवान भोलेनाथ के भक्त

0
400

सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर करेंगे पूजा-अर्चना

रायगढ़-खरसिया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन सोमवार के अवसर पर खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा से रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोसमनारा में श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कांवड़ यात्रा 28 जुलाई रविवार को शाम 4 बजे से ग्राम दर्रामुड़ा (मांड नदी) से गंगा मैय्या की विधिवत् पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के पश्चात कांवड़ में पवित्र जलभर कर कांवड़ यात्री (भोलेनाथ के भक्त) बाबा धाम के लिए रवाना होंगे। इस कांवड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ के भक्तगण भारी संख्या में शामिल होंगे।











ग्राम दर्रामुड़ा (मांड नदी) से पवित्र जल भरने के पश्चात डीजे साउण्ड पर भोलेनाथ के भक्तिमय भजनों के साथ-साथ बोल बंम के जयकारा लगाते हुए कांवड़ यात्री धीरे-धीरे ग्राम जामपाली, कुर्रुभांठा, नहरपाली, सिंघनपुर, रामझरना, बिलासपुर, भूपदेवपुर, केराझर, परसदा, चिराईपानी, पतरापाली (जिंदल), ढिमरापुर चौक, कोतरा रोड़ रायगढ़ से ओवरब्रिज होते हुए कोसमनारा बाबा धाम पहुंचेंगे। जहां 29 जुलाई को सावन सोमवार के अवसर पर सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में कांवड़ यात्री पवित्र जल, बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत, सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here