रायगढ़ टॉप न्यूज 2 मार्च। कल शाम थाना जूटमिल में अमलीभौना की रहने वाली महिला उसके 08 साल के बालक के बिना बताये घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी । नाबालिग के गुम रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर अपने थाने के व्हाटसअप ग्रुप में गुम बालक के फोटो, जानकारी शेयर कर बालक को बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, बाजार आसपास पतासाजी करने का निर्देश दिये । जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जूटमिल थाने की पेट्रोलिंग गुम बालक का पतासाजी करते हुए रेल्वे स्टेशन पहुंची, जहां बालक रेल्वे स्टेशन के बाहर अकेला मिला । थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल गुम बालक की रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर ही रहे थे कि बालक को पेट्रोलिंग वाहन थाने लेकर आयी जिसे देखकर परेशान परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आयी । बच्चे ने उसकी मां के पूछे जाने पर घूमते हुए रेल्वे स्टेशन की ओर जाना बताया, थाना प्रभारी बालक को गुब्बारे दिला कर बिना बताये घर से अकेले नहीं जाने की समझाइश दिये और बालक को उसके मां के सुपुर्द किये ।