क्षेत्र के 31 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित, 45 कर्मचारियों ने किया रक्तदान
प्रतिभाशाली ग्रामीण बच्चों की शिक्षा आर्थिकाभाव से बाधित न होः गजेन्द्र रावत
रायगढ़। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार ’बाबूजी’ ओमप्रकाश जिंदल के 93वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सीएसआर सप्ताह के चतुर्थ दिवस को उनके सामुदायिक विकास को समर्पित करते हुए क्षेत्र में निवासरत प्रतिभाशाली जरूरतमंद छात्रध्छात्राओं के शिक्षा को निर्बाध रूप से जारी रखने व शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के क्षेत्र 31 विद्याार्थियों को ’ओपी जिंदल स्टार व ज्वेल छात्रवृत्ति’ से सम्मानित किया गया। वहीं फोर्टिंस ओपी जिंदल हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर तमनार में ’रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के 45 कर्मचारियों ने रक्तदान महादान की उपयोगिता को समझते हुए रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने।
ओपी जिंदल स्टार व ज्वेल छात्रवृत्ति’ वितरण कार्यक्रम गजेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष, जिंदल पावर लिमिटेेड तमनार के मुख्य आतिथ्य, आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, एन.के सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर, राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार एवं प्रतिभावान बच्चे एवं शताधिक परिजनों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं बुद्धिजिवियों के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये राजेश रावत ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के सदैव समर्पित रही है। क्षेत्र में निवासरत आम जनमानस के विकास को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए विभिन्न लोकोपयोगी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र के उन प्रतिभाशाली जरूरतमंद बच्चों को, जिनको अध्ययन अध्यापन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे बच्चों के अध्ययन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ओ.पी. जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें क्रमशः कक्षा 10वीं में प्रावीण्य सूची में क्षेष्ठ अंक अर्जित करने वाले तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्रमशः 12 हजार व 40 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है, जिससे कि वे अपना अध्ययन सुचारू ढंग से जारी रख सकें। ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि हम क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को उनके शिक्षा में सहयोग कर, उन्हंे आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करना चाहते हैं। कई बार आर्थिक अभाव के कारण कई प्रतिभाशली बच्चों को अपना शिक्षा बीच में छोड़ना पड़ता है। ऐसे बच्चों के लिए ये योजनाएॅ सहयोगी सिद्ध होगी। आर.डी. कटरे एवं एन.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा दान महादान है। उन्होनें जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि ये योजनाएॅ निश्चित रूप से विद्यार्थियों के शिक्षा प्राप्ति में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान श्री गजेन्द्र रावत ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना एक नेक, पुनीत और अन्य लोकोपयोगी योजनाओं से बेहतर योजना है। ऐसी योजनाओं से विद्यार्थी लाभान्वित हो, अपने माता पिता के साथ क्षेत्र व देश का नाम रौशन करते हैं। ये ग्रामीण बच्चें बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। इनकी शिक्षा आर्थिक अभाव में कभी भी बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होनें सीएसआर अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो व योजनाओं की सराहना करते हुए अनूठे व अनुकरणीय बताया। वहीं इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम के दौरान आभार ज्ञापन लक्ष्मण बहिदार एवं मंच संचालन प्रफुल्ल सतपथी ने किया।