Raigarh News: जेएसपी फाउंडेशन ने विश्व एड्स दिवस पर दिया जागरूकता का संदेश

0
36

रायगढ़. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग, एनएसएस, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना की सहभागिता में आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से इस बीमारी से बचाव के तरीकों में रोचक तरीके से जानकारी दी गई। नुक्कड़—नाटक, रैली, रंगोली आदि के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन मंडावी ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने एचआईवी—एड्स के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियानों से जुड़कर समाज को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. जया चौधरी, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. प्रकाश चेतवानी, डॉ. नेहा गोयल, डॉ. तन्वी, डॉ. योगेश पटेल एवं एनएसएस के जिला समन्वयक प्राचार्य डॉ. एसके एक्का ने भी कार्यक्रम का संबोधित करते हुए जागरूकता का संदेश दिया।























कार्यक्रम में डॉ. कपूर चंद गुप्ता, डीपीएम रंजना पैकरा, सीपीएम प्रभु दत्ता, डॉ. ज्योति खरे, एआरटी प्रभारी कांति तिवारी, मितली मेश्राम, प्रीति नायक, गणेश तिवारी, हेमंत पटेल, अनिल कुजूर, पुष्पा पटेल, मनोज प्रधान, डॉ. आदर्श कपूर, संदीप चक्रवर्ती, शत्रुहन साहू, ईश्वर साहू आदि उपस्थित रहे। इस वर्ष एड्स दिवस की थीम ‘समुदाय को नेतृत्व करने दें’ रही। इस पर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए जागरूकता का संदेश दिया। कॉलेज से निकलकर यह रैली शहर भ्रमण करते हुए जिला चिकित्सालय परिसर पहुंची।

यहां विद्यार्थियों ने नुक्कड़—नाटकों की प्रस्तुति भी दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। जेएसपी के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने जेएसपी फाउंडेशन की टीम को एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान में बढ़—चढ़कर सहभागिता निभाते हुए जागरूकता के प्रसार हेतु प्रेरित किया। उन्हें रेड रिबन लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। संयंत्र के मुख्य द्वार पर सभी कर्मचारियों को भी रेड रिबन लगाकर इस बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here