Raigarh News: टीबी पीड़ितों को न्यूट्रीशियन सपोर्ट देने आगे आया जे एस पी फाउंडेशन… 143 गांव के 500 टीबी पीड़ितों को 06 माह तक दिया जाएगा पोषण आहार

0
42

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 फरवरी। क्षेत्र के टीबी रोग के पीड़ितों को न्यूट्रीशियन सपोर्ट करने आगे आकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रम में जे एस पी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एम ओ यू किया और आज टीबी रोग से ग्रस्त 500 लोगों के लिए पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला चिकत्सालय परिसर में हुए वृहद् आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रकाश नायक और महापौर नगर पालिक निगम जानकी काटजू ने पोषण आहार वितरित किये। कार्यक्रम में काफी संख्या में टीबी पेशेंट उपस्थित रहे जिन्हें पोषण आहार दिया गया।

देश जीतेगा – टीबी हारेगा के नारे को सार्थक बनाने टीबी मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाते हुए आज टीबी पीड़ितों के लिए पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि सही समय पर नियमित उपचार और दवाई से टीबी रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके साथ सुपोषण के लिए पोषण आहार आवश्यक है ,तभी इस रोग पर अंकुश लगाया जा सकता है। टीबी पीड़ितों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए जे एस पी फाउंडेशन की सराहना करते हुए उन्होंने जे एस पी के चेयरमैन नवीन जिंदल की संवेदनशीलता एवं किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर जानकी काटजू ने कहा की नियमित उपचार व दवाई तथा पोषण आहार के साथ आत्म विश्वास का होना भी आवश्यक है। उन्होंने टीबी पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।











इस दौरान जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर , सिविल सर्जन आर एन मण्डावी , जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जया कुमारी चौधरी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा , सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जे एस पी की ओर से महाप्रबंधक हेमंत वर्मा , सी एस आर के उपमहाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार , नरेंद्र चंदेल , पारस पाठक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में नि-क्षय मित्र के रूप में जे एस पी फाउंडेशन अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए रायगढ़ विकास खंड के लगभग 500 टीबी रोग के पीड़ितों को क्रमशः 06 माह तक हर महीने इस बीमारी से बाहर आने तक पोषण आहार उपलब्ध कराएगी। पीड़ितों के पोषण आहार के लिए बनाई गई तालिका के अनुरूप न्यूट्रीशियन सपोर्ट बास्केट में चाँवल ,दाल , तेल सहित दूध पावडर दिए जाएंगे। इसके लिए आज कार्यक्रम के दौरान परस्पर एम् ओ यु भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस क्रम में कोई भी व्यक्ति अथवा संसथान नि-क्षय मित्र अर्थात डोनर बन कर टीबी रोगियों को पोषण आहार उपलब्ध करा सकते हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here