Raigarh News: पटाखा दुकानों पर प्रशासन, पुलिस, नगर निगम की संयुक्त टीम का निरीक्षण, सुरक्षा के दिए निर्देश

0
26

रायगढ़ । आज दोपहर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, सीएसईबी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिनी स्टेडियम चक्रधरनगर में लगे पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों को दुकान में एबीसी टाइप फायर उपकरण, रेत, और पानी का पर्याप्त प्रबंध रखने के निर्देश दिए तथा फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई इस दौरान। फायर सेफ्टी के कर्मचरियों ने फायर उपकरणों को सही तरीके से उपयोग करने का डेमो दिया गया।

दुकानदारों को शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए तारों को व्यवस्थित करने और रात्रि सुरक्षा हेतु कर्मचारी तैनात रखने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि दुकान के आसपास धूम्रपान न करें और पटाखों का प्रदर्शन न करें, और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।























निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रवीण तिवारी, नगर निगम डिप्टी कमिश्नर सुतीक्ष्ण यादव, डीएसपी अखिलेश कौशिक, तहसीलदार शिव डनसेना, उप सेनानी नगर सेना सुमित केसरवानी, एई के के पटेल, जेई संदीप, डीएसओ डॉ. डेनियल, नीति राज, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, फटाका संघ के एसके शाबरी, साजू खान, और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here