Raigarh News: : जिंदल लेडिज क्लब ने शासकीय विद्यालयों में किया गर्म कपड़ों का वितरण

0
127

रायगढ़।  सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जिंदल लेडिज क्लब ने शासकीय स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। साथ ही क्लब की सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में रोचक तरीके से जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि ज्ञान की शक्ति से वे जीवन में किसी भी ऊंचाई तक पहुंचने में सक्षम हैं।

जिंदल लेडिज क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही निरंतर सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हुए समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में मौसम में बढ़ती ठंड को देखते हुए क्लब की सदस्यों ने शासकीय विद्यालयों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्वेटर एवं गर्म कपड़ों का वितरण करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को क्लब की अध्यक्ष अनिंदिता बनर्जी के नेतृत्व में क्लब की सुमन चौहान, स्वाति लाखे, लक्ष्मी चटर्जी, प्रज्ञा जैन, अल्का भट्ठर, रजनी सिंह, चित्रा चौधरी, अनु कौशिक, मीता रघुवंशी सहित अन्य सदस्यों ने चक्रधरनगर एवं ग्राम बरमुडा स्थित शासकीय स्कूलों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए और उन्होंने क्लब की सदस्यों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि जेएलसी द्वारा सामाजिक—सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। संयंत्र के आसपास स्थित गांवों के साथ ही शहर और पूरे अंचल में क्लब के सदस्य पूरी सक्रियता से अनेक तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को सकारात्मक संदेश देने एवं जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here