Raigarh News: जिंदल आशा के विशेष बच्चे करेंगे राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

0
94

रायगढ़। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों के लिए संचालित संस्था जिंदल आशा के 3 विशेष बच्चों का चयन स्पेशल ओलिंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बोक्के स्पर्धा के लिए हुआ है। स्पर्धा का आयोजन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में किया गया है, जहां रायगढ़ के ये विशेष बच्चे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।


जेएसपी फाउंडेशन द्वारा समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष बच्चों के संपूर्ण विकास के उद्देश्य के साथ संचालित जिंदल आशा केंद्र भी जेएसपी फाउंडेशन के प्रमुख कार्यक्रमों में से है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 3 विशेष बच्चों मंजेश कुमार यादव, अहिल्या साव और मुस्कान सिंह का चयन स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बोक्के स्पर्धा के लिए हुआ है। स्पर्धा 1 से 5 सितंबर के बीच ग्वालियर में आयोजित की गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए तीनों विशेष बच्चे मैनेजर एवं प्रशिक्षक के साथ रविवार को ग्वालियर के लिए रवाना हुए। जिंदल आशा विशेष बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। यहां विशेष बच्चों को प्रारंभिक हस्तक्षेप, फिजियोथेरेपी, व्यवसायिक चिकित्सा, विशेष शिक्षा, भाषा चिकित्सा, व्यवसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। विशेष बच्चों की खेल स्पर्धाओं के लिए भी इन बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के मार्गदर्शन में विशेष बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुकूल संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसकी सुखद परिणीति है कि रायगढ़ के ये विशेष बच्चे अब रायगढ़ के साथ ही प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। जिंदल स्टील एंड पॉवर, रायगढ़ संयंत्र के कार्यपालन निदेशक पीके बीजू नायर ने इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विशेष बच्चों की टीम को रवाना किया।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here