Raigarh News: झरोखा एक्जीबिशन लुभा रही युवतियों व महिलाओं को

0
861

एक ही छत के नीचे खूबसूरत परिधानों, ज्वेलरीज इंटरडेकोरेशन सहित जरुरतमंद चीजों का लगाया गया भव्य स्टॉल
कच्ची कैरी एक्जीबिशन को मिला जबरदस्त रिस्पांस

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मार्च 2024। झरोखा एक्जीबिशन की डायरेक्टर हर्षिनी बंसल व गरिमा जैन की अभिनव पहल से शहर के होटल श्रेष्ठा में महानगरीय सुविधा अनुरुप खूबसूरत परिधानों, ज्वेलरीज इंटरडेकोरेशन सहित अनेक जरुरतमंद चीजों का भव्य स्टॉल लगाया गया था।























जिसका शुभारंभ खुशनुमा माहौल में शोभा अग्रवाल, कृष्णा देवी, गोविंद अग्रवाल, कांता अग्रवाल, शारदा जैन, अजय जैन, अभिषेक जैन, नवीन बंसल, कविता अग्रवाल इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, आशा अग्रवाल टाइटन, लता डोरा, कविता रामदास, पायल पुष्पक, कविता बेरीवाल, विनीता मित्तल, रीना बापोडिया, राखी नहाडिया सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में किया गया।

वेरायटी देख मुग्ध हुए कस्टमर

झरोखा एक्जीबिशन “कच्ची कैरी” समर थ्री के भव्य प्रदर्शनी में अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, सूरत, विशाखापट्टनम, रायपुर, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू, रायगढ़ सहित अनेक स्थानों का एक से बढ़कर एक खूबसूरत जरुरतमंद तमाम चीजों का विशाल कलेक्शन लगाया गया था।

जहाँ पहले ही दिन खासकर युवतियों व महिलाओं का मन अपनी मनपसंद चीजों को पाकर निहाल हो गया। वहीं दूसरे दिन भी सुबह से शाम तक लोग अपनी मनपसंद चीजों का अवलोकन करते रहे जिसका सिलसिला अनवरत निर्धारित समय रात आठ बजे तक चलता रहा।

लोगों का मिला भरपूर सकारात्मक सहयोग 

डायरेक्टर मृदुभाषी हर्षिनी बंसल व गरिमा जैन ने कहा कि शहर में हमने विगत वर्ष भी झरोखा एक्जीबिशन का आयोजन किए थे। जिसे सम्मानीय ग्राहकों का भरपूर प्रतिसाद मिला। वहीं इस बार भी ग्रीष्म समर का ख्याल करते हुए झरोखा एक्जीबिशन को कच्ची कैरी सीजन थ्री के अंतर्गत ग्राहकों की तमाम सुविधाओं का ख्याल रखते हुए हम इसे नव्यता व भव्यता दिए।

जिसे शहर से दूर लगाने के बावजूद भी सम्मानीय लोगों का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला।इसके लिए हम उनके प्रति विशेष आभारी हैं। वहीं भविष्य में और भी समयानुसार एक्जीबिशन को बेहतर सुविधा और आधुनिक जरुरतमंद तमाम चीजों को तरजीह देते हुए वृहद रुप दिया जाएगा। वहीं रात आठ बजे शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here