Raigarh News: जेसीआई रायगढ़ सिटी ने दिव्यांग बच्चों के बाल आश्रम नई उम्मीद संग बाटी खुशियां

0
27

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अगस्त 2023। जेसीआई रायगढ़ सिटी संस्था हमेशा से ही अपने अनूठे कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रही है । कुछ दिनों पूर्व ही एक प्यार का नगमा नामक कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया गया था जिसमें पति-पत्नी के 30 जोड़ों को ख्याति प्राप्त उद्योगपति एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर जेसी राजेश अग्रवाल जी(GK TMT) अपनी अनूठी ट्रेनिंग तकनीक द्वारा डे टुडे लाइफ में कैसे एक दूसरे का सहयोग करते हुए जीवन को खुशनुमा बनाएं इसकी ट्रेनिंग दी थी, जिसकी चर्चा शहर में आज भी है एवं शहर वासियों को जेसीआई की तरफ से इस तरह की और भी विभिन्न अनूठी ट्रेनिंग का शिद्दत से इंतजार रहता है । जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा शहर के पहाड़ मंदिर के पास स्थित दिव्यांग बच्चों के बाल आश्रम नई उम्मीद में जाकर उनको उनकी आवश्यकता के अनुसार नाश्ता, नए कपड़े, नए जूते चप्पल इत्यादि वितरित किए गए । जीसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्यों द्वारा उक्त सामग्रियों के वितरण के साथ ही साथ उन सभी दिव्यांग बच्चों के मनोरंजन हेतु उनके साथ में झूमते गाते हुए खूब मस्ती की गई, एवं उन बच्चों पर भरपूर स्नेह संस्था के सभी सदस्यों द्वारा उड़ेला गया ।























उक्त कार्यक्रम के आयोजन से बाल आश्रम के सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए । इन बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, इन बच्चों को लग रहा था कि कोई उनका अपना ही उनके साथ आकर घुल मिल गया हो । उन्होंने संस्था की तरफ से मिले उपहारों को खुले दिल से स्वीकार करते हुए सभी सदस्यों के साथ दिल खोलकर मस्ती की एवं उक्त कार्यक्रम की सराहना भी की ।इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर राज अग्रवाल(गौरी गणपति टेंट) नें कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नही छोड़ी, जेसी आकाश अग्रवाल(दुल्हन) ने समां बांधते हुए विभिन्न प्रकार के गीतों द्वारा बच्चों का मनोरंजन किया । संस्था के सक्रिय सदस्य जेसी आयुष मोदी (द बाजार) नें भी बच्चों हेतु उनकी फरमाइश पर विभिन्न प्रकार के डीजे गीत बजाकर उनका जबरदस्त मनोरंजन करते हुए सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया । बाल आश्रम के संयोजकों ने भी उक्त शानदार कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था को साधुवाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । संस्था का हमेशा से यह मानना रहा है कि समाज के सभी वर्गों आगे बढ़ाने हेतु बराबर मौके मिलने की आवश्यकता है तभी एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकेगी ।

 

जेसीआई की पहचान भी हमेशा व्यक्तित्व विकास करने वाली संस्था के रूप में रही है क्योंकि संस्था का मानना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति का विकास होगा तो समाज एवं देश का विकास अपने आप हो जाएगा । उक्त कार्यक्रम संस्था के अध्य्क्ष सीए नितेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिसमें विशेष रूप से संस्था के प्रथम अध्यक्ष जेसी सचिन बंसल, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी पंकज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल(जामगांव), प्रतीक अग्रवाल, मानव अग्रवाल, सेक्रेटरी मुकेश केडिया(गणपति कलर्स), सीए विकास, सुमित बट्टीमार, एवं अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । यह जानकारी हमें जेसीआई पीआरओ जेसी रजत अग्रवाल द्वारा प्राप्त हुई है



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here