रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जून 2023। जेसीई रायगढ़ द्वारा रामायण महोत्सव के शुभ अवसर पर वहां आने आने वाले सभी परिजनों को पानी शरबत एवं जूस पोहा का वितरण 1 जून 2023 से 3 जून 2023 विगत दोपहर 3:00 से संध्या के 7:00 बजे तक सेवा भाव से किया गया इसमें हमारे जेसीआई के सभी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस छोटी सी पहल को अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपना दायित्व रामायण महोत्सव के उपलक्ष में पूरा किया यह कार्यक्रम हमारे जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल और सचिव सीए मुकेश केडिया के साथ कार्यकर्म अध्यक्ष जेसी सीए अमन अग्रवाल भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी विक्रम अग्रवाल जेसी सुमित अग्रवाल ( बटीमर) जेसी सुमन दत्ता जेसी अवंत अग्रवाल जैसी अमन अग्रवाल के साथ पूरा किया गया!! यह जानकारी हमें पीआरओ जेसी रजत अग्रवाल द्वारा प्राप्त हुई !!






