रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर 2023। जेल के इतिहास में पहली बार आयोजित ओपन परीक्षा में जिला जेल रायगढ़ के दर्जनों निरूद्ध बंदियों नें अपना भाग्य आजमाया और 10-12वीं की परीक्षा दी. कई बंदी ऐसे भी है जो परीक्षा तो देना चाहते हैं परंतु 10वीं एवं 12वीं के मापदंड के कारण अनपढ़ बंदियों के आवेदन निरस्त कर दिया. जिसके कारण अनपढ़ बंदी राज्य ओपन परीक्षा से वंचित हो गए. खास बात यह है कि राज्य ओपन परीक्षा के मापदंड के अनुसार 10वी एवं 12वीं की परीक्षा में पढा लिखा होना जरूरी है.
गौरतलब है कि जिला जेल रायगढ़ में अब तक इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षा में निरूद्ध बंदी अपना भाग्य आजमा रहे थे, परंतु इस साल से जिला जेल मे राज्य ओपन परीक्षा की शुरूआत कर दिया गया है. जिसमें जिला जेल के तकरीबन 101 अंडर ट्रायल बंदियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया और कल 10वी एवं 12वीं की परीक्षा दी.
मापदंड में खरे उतरना जरुरी
सूत्रों की मानें तो जिला जेल के 92 निरूद्ध बंदियों ने राज्य ओपन परीक्षा के लिए फार्म भरा था. जिसमें 91 निरूद्ध बंदियों ने 10वीं की परीक्षा दी तथा एक बंदी का फार्म रिजेक्ट हो गया. जबकि 12वीं की परीक्षा में मात्र 10 निरूद्ध बंदी ही बैठे. इसमे बताया जा रहा है कि राज्य ओपन परीक्षा में पढ़े लिखे निरूद्ध बंदी ही परीक्षा दे सकते हैं. मसलन कम से कम पांचवी, आठवीं तक पढ़ा लिखा होना चाहिये अन्यथा परीक्षा में भाग नहीं लिया जा सकता है.
पहली बार परीक्षा हुई आयोजित
जेल से मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इग्नू के द्वारा ओपन परीक्षा आयोजित किया जाता था परंतु इस साल पहली बार राज्य ओपन परीक्षा आयोजित किया गया. इसमें 10वीं के 91 तथा 12वीं के 10 निरूद्ध बंदियों ने परीक्षा में भाग लिया.
रायगढ जिला जेल अधीक्षक एसपी कुर्रे ने बताया कि जिला जेल के 101 अंडर ट्रायल बंदियों ने राज्य ओपन परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा कल आयोजित किया गया था. इसमें एक बंदी का फार्म रिजेक्ट हो गया. राज्य ओपन परीक्षा जिला जेल में पहली बार आयोजित हुआ है.