Raigarh News: आईएसएल-आरपीएल रोटरी प्रीमियर लीग फैमिली बॉक्स टूर्नामेंट का भव्य समापन

0
96

 

रायगढ़। फैमिली बॉक्स टूर्नामेंट का समापन बेहद शानदार तरीके से आतिशबाजी के साथ हुआ , जिसमें सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और टीम भावना सराहनीय रही। रो. पंकज अग्रवाल के असाधारण प्रदर्शन, प्रेरणादायक नेतृत्व, और हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता ने इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी दूरदर्शिता और कार्यशैली ने सभी को प्रेरित किया। को-चेयरमैन अतुल रतेरिया ने अपनी सूझबूझ, प्रबंधन कौशल और अनुकरणीय समर्पण से पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार कर इसे भव्यता प्रदान की। उनकी देखरेख में टू ब्रदर्स कैटरिंग ने अपने उच्च मानकों के साथ सभी को प्रभावित किया। चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल ने अपने बहुआयामी कौशल से आयोजन स्थल का प्रबंधन, मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक कवरेज, लाइव प्रसारण, ट्रॉफी चयन और मोमेंटो की डिज़ाइनिंग जैसे हर पहलू को उत्कृष्टता के साथ संभाला। उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने इस आयोजन को यादगार बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन विनोद बट्टीमार और अंकुर बंसल के समर्थन और सभी कोस्पॉन्सरश ने अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस अद्वितीय आयोजन की सराहना की और टीम के प्रयासों को खूब सराहा।









ये हैं विजेता– विजेता टीम: गोयल चैलेंजर्स, रनर अप टीम श्याम टाइगर, तीसरा स्थान फ्रेंड्स फॉरएवर
चौथा स्थान टीम। विशेष पुरस्कार बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (पुरुष): अमन गोयल, बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (महिला): खुशबू अग्रवाल, बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट: आशीष केडिया रहे।

मैच का सभी ने लिया आनंद – – फैमिली बॉक्स टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाले साबित हुए। हर एक मैच में खिलाड़ियों का जुनून और प्रदर्शन देखने लायक था। दर्शकों ने भी पूरी दिलचस्पी के साथ इन मुकाबलों का आनंद लिया। खिलाड़ियों के शानदार खेल और जुझारूपन ने टूर्नामेंट में ऊर्जा भर दी। हर मुकाबला ऐसा लग रहा था जैसे “कद्दू कट” रहा हो, जहां आखिरी क्षणों तक यह तय करना मुश्किल था कि विजेता कौन बनेगा। वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन हर दृष्टिकोण से एक मिसाल बना, और इसका श्रेय हमारी पूरी टीम, उनके समर्पण, और आप सभी के सहयोग को जाता है। हम सभी के प्रयासों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद और शुभकामनाएं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here