गौशालापारा और पुलिस लाइन का किया कमिश्नर चंद्रवंशी, सीपीएम बस्टिया ने निरीक्षण
रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अगस्त 2023। गुरुवार को निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने गौशालापारा एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे और विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
गौशालापारा एवं पुलिस लाइन में डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसपर कमिश्नर चंद्रवंशी ने क्षेत्र का डोर टू डोर निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों के परिवार के सदस्यों से भी चर्चा की गई और डेंगू बचाव एवं नियंत्रण की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने उपस्थित मितानिन एवं सामुदायिक संगठक गोमती सिदार को डोर टू डोर सर्वे करने, लार्वी साइट दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। इसी तरह नियमित फॉगिंग और दवा का छिड़काव करने निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना इंचार्ज बंजारे से भी कमिश्नर चंद्रवंशी ने चर्चा की और पुलिस लाइन क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण एवं बचाव संबंधित जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने डोर टू डोर सर्वे के दौरान कूलर, फ्रिज के पीछे, गमले, टायर जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो उसकी सफाई कराने लार्वी साइट दवा का छिड़काव कराने और दीवारों पर जन जागरूकता नारा के साथ मितानिन के मोबाइल नंबर लेखन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीपीएम पीडी बस्टिया, मितानिन, सामुदायिक संगठक, निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
बुखार आने पर करें कॉल
सीपीएम पीडी बस्टिया ने बताया कि सभी मितानिन को डेंगू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसमें किसी को भी बुखार आने पर मितानिन को कॉल करने की अपील की गई है। इसके बाद मितानिन द्वारा डेंगू कीट से जांच की जाएगी। जांच के आधार पर डॉक्टरी परामर्श लेने की सलाह दी जाएगी।
डेंगू नियंत्रण के लिए जन जागरूकता जरूरी
कमिश्नर चंद्रवंशी ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए जन जागरूकता सबसे जरूरी है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह साफ पानी घरों में रखे पुराने टायर, कूलर, फ्लावर पॉट, गमले, फ्रिज के पीछे खुले हुए पानी के टंकी या ऐसी जगह जहां पानी का जमा होता है। इससे ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं और डेंगू फैलता है। इससे बचने के लिए घरों के आसपास जहां पर भी पानी जमा है, उसकी नियमित सफाई के साथ लार्वी साइट दवा का छिड़काव जरूरी है। इससे मच्छर का लार्वा पनपता नहीं है। कमिश्नर चंद्रवंशी ने शहरवासियों से अपने घर और आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देने और डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, हाथ पैर दर्द, तेज सिर दर्द, शरीर पर लाल चकते हो तो मितानिन से संपर्क करने और जांच कराने की अपील की है।
टेमीफास का किया गया छिड़काव
अभियान चलाकर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन और गौशालापारा में डोर टू डोर के टेमीफास दवा का छिड़काव किया गया। इसी तरह लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर डेंगू से बचाव, नियंत्रण एवं लक्षण की जानकारी दी गई। कमिश्नर चंद्रवंशी ने वार्ड और मोहल्ले में सतत निगरानी बनाए रखने और कराने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हैं।