रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मार्च। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल से समाज के जरुरतमंद विकलांग लोगों की सेवा के पवित्र उद्देश्य से आज 12 से 16 मार्च तक निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सिंधी धर्मशाला बेलादुला रोड़ में बीएसएनएल आफिस के पास किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आपदा प्रबंधन पुनर्वास वाणिज्य कर पंजीकरण और स्टॉम्प, विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक एवं विशिष्टगणों की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे खुशनुमा माहौल में शुभारंभ किया जाएगा।
जरुरतमंदों को मिलेगा लाभ
रोटेरियन चेयरमेन विनोद बट्टीमार ने बताया कि अमेरिका में बने एल. एन 4 हेंड प्रोजेक्ट का यह प्रत्यारोपण प्रक्रिया है। जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जरुरतमंद प्रत्यारोपित हाथ से कलम पकड़ सकेंगे, पीने के लिए प्याला पकड़ सकेंगे, खाने के लिए चम्मच पकड़ लेंगे, पेंट करने के लिए ब्रश पकड़ सकेंगे, ड्राइव के लिए स्टेयरिंग पकड़ सकेंगे, कम्प्यूटर इस्तेमाल कर सकेंगे व पेन पकड़ के लिख सकेंगे। इसी तरह बगैर बैशाखी एवं सहारे के चल सकेंगे, साइकिल चला सकेंगे, घुटने मोड़ के पालथी लगाकर बैठ सकेंगे, खेलकूद में हिस्सा। ले सकेंगे, दौड़ सकेंगे व सीढ़ी चढ़ सकेंगे।
सिंध समाज के प्रति जताया आभार
रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों ने आज 12 से 16 मार्च तक निःशुल्क प्रत्यारोपण शिविर के लिए सिंधी धर्मशाला को अनवरत चार दिनों तक पुनीत कार्य के लिए निःशुल्क देने से सिंध समाज के सभी सदस्यों के प्रति व जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार जताया है।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
चार दिवसीय भव्य निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष संजय सोनी, चेयरमेन विनोद बट्टीमार, पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल टूटेजा, संयोजक रोटेरियन पवन नालोटिया रोटरी क्लब बिलासपुर, सचिव अतुल रतेरिया, गौरीशंकर नरेडी, रोटे अरविन्द गर्ग प्रेसिडेंट इलेक्टरोटे पवन अग्रवाल प्रेसिडेंट नॉमिनी कोचेयरमेन सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।