Raigarh News: सांप के डसने से मासूम की मौत, खाना खाने के बाद जमीन में सो रही थी

0
491

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जमीन में सो रहे एक मासूम बालिका की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोरोआमा में रहने वाली सजनी कोरवा 11 साल बीती रात खाना खाने के बाद परिजनों के साथ जमीन में सो रही थी।

 













इसी बीच रात करीब 11 बजे हाथ में खुजली होनें पर उठकर देखा तो उसके हाथ में सांप काटने जैसा निशान दिखा। आसपास देखा तो काले रंगे का एक सांप दरवाजे से निकलता हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि सांप काटने के बाद बालिका बेहोश हो गई और कुछ देर पश्चात ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here