रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अगस्त 2023। भाजपा नेत्री नेहा देवांगन व मीनाक्षी मेहर के अथक प्रयास से स्वतंत्रता दिवस का पर्व का धांगरडीपा मोहल्ले में एक विशिष्ट रूप में मनाया गया। प्रातः ध्वजारोहण के बाद 11.00 बजे तीन ट्रैक्टर्स में भव्य झांकी निकाली गयी। जिसमें पहली झांकी में भारत माता के साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और छत्तीसगढ़ महतारी आन-बान-शान से विराजित थीं। दूसरे में वीर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की फांसी का दृश्य दिखाया गया और तीसरी झांकी में आतंकवादियों का सफाया करते भारतीय सेना के जवानों का शौर्य को जीवंत किया गया था। झांकी धांगरडीपा से निकलकर कोतरा रोड, सत्तीगुड़ी चौक पहुंची जहां पुष्प वर्षा व आइस्क्रीम वितरीत कर से झांकी का स्वागत किया गया। आगे हंडी चौक से भाजपा कार्यलय, स्टेशन चौक, होते हुये झांकी कारगिल चौक पहुंची और वहां शहीदों को नमन किया गया। जिस भी मार्ग से रैली गुजरी, लोगों ने प्रशंसा की तथा भारतमाता की जय के नारे से छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसमें जानकी देवांगन (भारतमाता) छाया देवांगन व राखी सिदार (छत्तीसगढ़ महतारी), कोमल देवांगन (झांसी की रानी) गोविंद (भगतसिंह), आयुष निषाद (सुखदेव), कान्हा यादव (राजगुरु), आकाश निषाद,योगेश देवांगन, कु.एकता देवांगन, (कमांडो) कृष्णा यादव(जल्लाद), गुलशन निषाद, युगांत मेहर, समीर यादव ( आतंवादी ) की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। एक छोटी बच्ची सिया निषाद पुलिस अधिकारी के भेष में विशेष आकर्षण का केंद्र थी।
रैली में नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर , लक्ष्मी विश्वास, बीना चौहथा , दीक्षा सहित शताधिक लोग शामिल हुये। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्रिलाल साहू, प्रवीण द्विवेदी, मनीष गांधी,सुमित शर्मा,संजय अग्रवाल,बबलू गुप्ता,विश्वनाथ देवांगन, त्रीनाथ, मितेश शर्मा, सतनाम सिंह ,ओमकार तिवारी,चिराग अग्रवाल ने भी विशेष रूप से अपनी सहभागिता दर्ज की।