Raigarh News: शनि मंदिर मरीन ड्राइव की बढ़ रही चौड़ाई आवाजाही में लोगों को होगी आसानी

0
40

नगर निगम द्वारा सड़क समतलीकरण का किया जा रहा काम

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023। शहर के शनि मंदिर मरीन ड्राइव की चौढ़ाई बढ़ाई जा रही है। जिससे इस मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को अब और भी आसानी होगी। वर्तमान में नगर निगम द्वारा सड़क समतलीकरण का काम किया जा रहा है। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होने की बात कही जा रही है।













दरअसल शनि मंदिर मरीन ड्राइव में कुछ माह पहले ही बीटी सड़क का निर्माण हुआ है । यहां समलाई घाट से इंटकवेल तक फुटपाथ बना हुआ है, लेकिन इंटकवेल से आगे पुष्प वाटिका की ओर सड़क के बहुत बड़े हिस्से में झाड़ उग आए थे। वहीं उक्त स्थान पत्थरों और गंदगी के कारण अव्यवस्थित था । ऐसे में नगर निगम द्वारा करीब चार फीट बचे स्थान को साफ-सफाई कर वहां समतलीकरण किया जा रहा है। इसके बाद इसे डामर सड़क बनाया जाएगा। जिससे यह सड़क पहले से और चौड़ी हो जाएगी। ज्ञात हो कि अब तक इस मार्ग में एक बस और चारपहिया वाहन के आमन-सामने गुजरने से बहुत ही कम स्पेश मिलता था । जिससे इन वाहनों के पीछे आ रहे दुपहिया चालकों को आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाता था। अब इस सड़क के बन जाने से आसानी से लोग आगे बढ़ पाएंगे और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। कहा जा रहा है कि इसी माह यहां सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here