रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जनवरी। पंचायत सचिव के घर में चोरों ने नगद समेत सोने और चांदी के डेढ़ लाखरुपए जेवरात चोरी कर ले गए। यह घटना शनिवार की देर रात को हुई। पुसौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुसौर क्षेत्र के झारमुडा निवासी दिनेश पटेल जो खोखरा में पंचायत सचिव के पद पदस्थ है के घर में करीब 1.50 लाख रुपए से अधिक सामान चोरी हो जाने की बात सामने आई है।
28 जनवरी को दिनेश पटेल घर के सामने सरस्वती पूजा देखकर रात्रि 11-12 बजे लगभग वापस घर आया और अपनी पत्नि बच्चों के साथ एक कमरे में सो गया दिनांक 29/01/2023 के सूबह 07:00 बजे सो कर उठा पिछे का दरवाजा बैठक रूम स्टोर रूम मेरे आफिस का रूम आधा-आधा दरवाजा खूला देख कर अपनी पत्नि को पूछा तथा कमरों का दरवाज खोलकर चेक करने पर घर के पेटी का ताला टुटा हुआ था और समान सभी कमरों का बिखरा हुआ था अज्ञात चोंर द्वारा 02 नग सोने का हार, सोने का टाप्स, सोने का लटकन, सोने का एक सिक्का, सोने की बालियां, चांदी के पायल, सोने का मंगल सूत्र एवं सोने चोंदी का अन्य समान, नगदी रकम 20000 रू, अन्य इलेक्ट्रानिक समान, जुमला कुल किमती 150000 रू लगभग को दिनांक 28/01/2023 के दरमियानी रात में कोई चोर चोरी कर ले गया था। मामले में पुलिस ने पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 ता0हि0 के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।