रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जनवरी 2023। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कब सीजन १० का आयोजन ३१ जनवरी २०२३ से डिग्री कॉलेज ग्राउंड में कराया जा रहा है यह प्रतियोगिता ५०-५० ओवरों की खेली जाएगी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष श्री सलीम निगानिया जी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में ५० ओवरों की होने वाली यह दूसरी प्रतियोगिता है रायगढ़ के बच्चों के लिए सबसे अच्छा अवसर गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी बच्चों को देने जा रही है यह प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह ३१ जनवरी को जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा, प्राचार्य डिग्री कॉलेज अंजनी तिवारी, स्पोर्ट्स ऑफिसर तापस चटर्जी, वरिष्ठ खिलाडी विनोद महामिया, शिव अग्रवाल के आतिथ्य में लाल मैदान पर किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के साथ जसपुर ब्रजराजनगर और बिलासपुर की टीम हिस्सा ले रही है इस प्रतियोगिता में पहला इनाम ₹३१००० व ट्रॉफी और दूसरा इनाम ₹२१००० व ट्रॉफी होगी इसके साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट कीपर बेस्ट फील्डर रखा गया है साथ ही हर मैच का मैन ऑफ द मैच भी दिया जाएगा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक ३१ जनवरी से डिग्री कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा और मैच १ फरवरी से खेला जाएगा प्रतियोगिता का उद्घाटन में संस्कार क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध आरसी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा