रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अप्रैल 2023। देश मे अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी पढ़ रही है। बहुत से राज्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश भी लू की चपेट में है। सड़के गर्म तवे की जैसे जल रही है। गर्म हवाएं चल रही है।लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्कूली बच्चो का बुरा हाल है इस भीषण गर्मी में स्कूल संचालित हो रही है और बच्चो को मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है। जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे है पालक भी परेशान है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने सोशल मीडिया में इस भीषण गर्मी को देखते हुए। रायगढ़ कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया है कि स्कूल सुबह 11 बजे तक संचालित हो व नर्सरी से लेकर 5 वी तक छोटे बच्चों की छुट्टी हो। सभी को खासी,बुखार आदि बीमारी गर्मी के कारण हो रही है।अस्पतालों और दवाखानों में मरीजों की भीड़ हो रही है। ऐसे में जब प्रदेश लू की चपेट में है और कोरोना भी फिर से अपने पैर पसार रहा है तत्काल कोई ठोस और कारगर कदम उठाया जाना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चो के स्वस्थ्य के मद्देनजर कोई ठोस निर्णय लिया जाना चईये जिससे इस भीषण गर्मी में बच्चो और उनके अभिभावकों को राहत मिल सके।