Raigarh News: होली के मद्देनजर रायगढ़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी, तीन गिरफ्तार, 52 लीटर शराब जब्त

0
115

रायगढ़, 12 मार्च, 2025 । होली के मद्देनजर रायगढ़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने कल 11 मार्च को ग्राम जामगांव, लोईंग और महापल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 52 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीन स्थानों पर पुलिस का छापा, 52 लीटर शराब जब्त













थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की:

ग्राम जामगांव – MSP प्लांट के पीछे ट्रक पार्किंग के पास से आरोपी संजीव चौहान (30 वर्ष) निवासी कोतरलिया, पतरापाली बरामदगी: 12 लीटर महुआ शराब (कीमत: ₹2400)

 ग्राम लोईंग – अंबेडकर मोहल्ला में आरोपी कान्हा सतनामी (27 वर्ष) निवासी ग्राम लोईंग बरामदगी 25 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत: ₹7500)

 ग्राम महापल्ली सतनामी मैदान में आरोपी बंशी सतनामी (59 वर्ष) निवासी महापल्ली बरामदगी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत: ₹4500)

थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, महेंद्र कर्ष, महिला प्रधान आरक्षक समुद्र रनकर समेत पुलिस स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।
चक्रधरनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है ताकि जिले में होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here