Raigarh News: दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को उसके गांव में दबोचा, न्यायिक रिमांड पर भेजा

0
37

 

रायगढ़, 02 फरवरी । थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फेबियानुस कुजूर (53) को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

















प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर गांव के फेबियानुस कुजूर के खिलाफ अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने थाना प्रभारी को पूरी घटना विस्तार से बताई, जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 64(2)(k) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराया।

इस बीच, आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, जिसके बाद वह फरार होने की फिराक में था। । थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्परता दिखाते हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, आरक्षक विनय तिवारी, विजय नंद राठिया के साथ गांव में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here