-
एसएसपी रायगढ़ के निर्देशन पर जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये चलाया जा रहा अभियान
-
चक्रधरनगर पुलिस ने एक ही दिन 05 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर पेश की न्यायालय
रायगढ़ टॉप न्यूज 3 अप्रैल 2023। एसएसपी श्री सदानंद कुमार जिले में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है । उनके द्वारा सभी अधिकारियों को विजिबल पुलिसिंग को फोकस करने निर्देशित कर प्रतिदिन चौक चौराहों पर पुलिस बल लगाकर शहर के भीतर और आऊटर में प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं । साथी उनके द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने थाना, चौकी प्रभारियों को फरार आरोपियों एवं फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिये गये हैं । एसएसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत माह मार्च में जिले के विभिन्न थाना, चौकियों में 22 स्थायी वारंटी और 499 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, माननीय न्यायालय द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियों के विरूद्ध जेल वारंट जारी किये जाने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है । थाना, चौकियों की टीम अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर गस्त दौरान वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है ।
इसी क्रम में कल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गस्त दौरान फरार 05 वारंटियों के घर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा गया । सभी विविध अपराधों के आरोपित है जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त हुआ था । लंबे समय से न्यायालय उपस्थित नहीं होने से उनका वारंट जारी हुआ था, वारंटियों को आज कोर्ट पेश किया गया । गिरफ्तार वारंटियों में धोखाधड़ी मामले का वारंटी- माधव बागवानी पिता टीकमचंद बागवानी साकिन पक्की खोली सिंधी कॉलोनी थाना चक्रधरनगर, आबकारी एक्ट मामले का वारंटी- भवानी राठिया पिता नन्हीं राठिया साकिन सम्बलपुरी थाना चक्रधर नगर तथा छेड़खानी व दिगर अपराध के वारंटी- ओम प्रकाश यादव पिता राधेश्याम यादव साकिन विजयपुर, नानू पटेल उर्फ अर्जुन पिता ललित मालाकार साकिन चांदमारी एवं मंगल खड़िया पिता सुदर्शन खड़िया चक्रधरनगर शामिल हैं ।