Raigarh News :सामूहिक एकादशी उद्यापन पूजा में व्रतियों ने पूरा किया अपना संकल्प…सैकड़ों व्रतियों ने उद्यापन पूजा में हुए शामिल

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 नवंबर 2023। जिले की नामचीन समाजसेवी व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रेखा महमिया, सुनीता अग्रवाल समाजसेवी सुनील लेंध्रा व श्रीमती सीमा लेंध्रा की पहल से कार्तिक शुक्ल की पावन एकादशी तिथि के दिन शहर के रेड क्वीन परिसर में भव्यता के साथ दो दिवसीय एकादशी व्रतियों के उद्यापन पूजा के लिए सामूहिक एकादशी उद्यापन व्रत पूजा का ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया। रेखा महमिया ने कहा कि इस उद्यापन व्रत पूजा में देश भर के अनेक राज्यों से एकादशी व्रतियों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया और देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक के सानिध्य में कथा श्रवण कर भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह पूजा के पश्चात सभी श्रद्धालु व्रतियों ने अपने संकल्प को पूरे किए।

आज हुआ हवन यज्ञ – – रेड क्वीन परिसर में सामूहिक एकादशी उद्यापन व्रत पूजा व भगवान शालिग्राम व तुलसी विवाह पूजा के पश्चात आज सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक योग्य पंडितों के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी व्रती शामिल होकर अपने उद्यापन व्रत पूजा के संकल्प को पूरा किए। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।वहीं इस धार्मिक आयोजन की सभी लोग बेहद सराहना कर रहे हैं।























इन्होंने दी आयोजन को भव्यता – – जिले के इतिहास में पहली बार आयोजित सामूहिक एकादशी उद्यापन व्रत पूजा के धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में समाजसेवी सुनील भैया लेंध्रा , अनिल गर्ग, संजय तायल सुभाष चिराग,पूनम महमिया, श्रीमती रेखा महमिया, गोपाल बालाजी, कमल सुहागन, नरेंद्र रतेरिया, सीमा लेंधरा सुनीता अग्रवाल, सुमन सांवरिया , वन्दना बंसल, रानू, नीमा, सीमा, शीतल गंज , प्रिया अग्रवाल , ममता, सरोज, संतोष, रीना, सीमा, शीतल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here