Raigarh News: चक्रधर समारोह में माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय की छात्रा यामी वैष्णव एवं धरित्री सिंग चौहान ने रायगढ़ घराने की दी शानदार प्रस्तुति

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितंबर2023। माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय की छात्रा यामी वैष्णव छह वर्ष की कम उम्र मे रायगढ़ घराने से परंपरागत शिक्षा प्राप्त अपने गुरू प्रीतिरुद्र वैष्णव से विधिवत शिक्षा प्राप्त कर रही है l यामी वैष्णव जो कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति दे चुकी हैं हाल ही मे चक्रधार समारोह में गणेश वंदना कर सबका मन मोह लिया l यामी वैष्णव की इस प्रस्तुति पर गुरुजनों एव्ं कलाकारों द्वारा आशीर्वाद स्वरूप कथक की प्रशंसा की गई l दूसरे आयाम पर धरित्री सिंग चौहान जोकि माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय की छात्रा हैं कम उम्र से ही कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं साथ ही गुरू प्रीतिरुद्र वैष्णव के सानिध्य में कथक नृत्य शिक्षा एवम गहन अध्ययन कर रही हैं l

धरित्री सिंग चौहान ने नेपाल(काठमांडू) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कला श्री एव्ं एक्सीलेंस अंतर्राष्ट्रीय मंच बैंकॉक(थाईलैंड) द्वारा पद्म पानी बुधप्रिय कलाकार सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय मंचों में भी धरित्री ने अपनी कथक नृत्य से अपनी नई पहचान बनाई हैं l चार गोल्ड मेडल, दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पूरी द्वारा मायापुरी श्री उर्वशी सम्मान ,जबलपुर ,आगरा, भुवनेश्वर, दिल्ली, पुणे एव्ं 2019 में चक्रधार समारोह की दी प्रस्तुति इन सभी मंचों पर अपनी कथक नृत्य से सम्मानित हुई हैं l वर्तमान में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कथक के क्षेत्र में दिया जा रहा हैं l धरित्री सिंग ने चक्रधार समारोह में रायगढ़ घराने के आमद ,बोल,तोड़े, टुकड़े,परन, गणा नाम गणपति गणेश के बोलो से रायगढ़ घराने की गुरू प्रीतिरुद्र वैष्णव के आशीर्वाद से दी प्रस्तुति l इनके साथ कथक में पढ़हंत गुरू प्रीतिरुद्र वैष्णव तबले पर देवेश कवर ,गायन में लालाराम लुनिय संगत कर रहे थे l धरित्री सिंग चौहान को उनकी माता रीना सिंग चौहान , गुरू प्रीतिरुद्र वैष्णव , प्राचार्य लीलाधर् वैष्णव, रुद्र वैष्णव एव्ं समस्त माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएँ दी गई ! लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने दोनों बच्चो को शुभकामनाये देते हुवे कहा ऐसे ही दोनों बच्चे रायगढ़ शहर एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहे !

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here