150 वर्षो से जारी राम लीला में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी
रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मई 2024। आम जनमानस का जीवन हम सबके आराध्य भगवान राम के जीवन से प्रेरणा हासिल करता है। भगवान राम के जीवन से जुड़ी कथाएं मानव जीवन को नैतिक बल प्रदान करती है उक्त बाते विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम पुसौर में 150 वर्षो से आयोजित रामलीला के आयोजन के दौरान कही। इस दौरान मंत्री ओपी ने कहा राम लीला में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य है।
राम लीला के प्रति ग्राम वासियों के समर्पण की सराहना करते हुए विधायक रायगढ़ ने कहा वनवास स्वीकार करते हुए भगवान राम ने पिता की आज्ञा का मान रखा बल्कि 14 वर्षो वनवास के दौरान जंगलों में रहते हुए उन्होंने आदर्श के ऐसे मिथक स्थापित किए जो दशकों तक उन्हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में स्थापित करते आए है।भगवान की पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने भगवान राम से क्षेत्र वासियों की खुशहाली की प्रार्थना की । पुसौर क्षेत्र में 1 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी के निर्माण हेतु मंजूरी मिलने का जिक्र करते हुए कहा आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनहरा करने के लिए शिक्षा आवश्यक है और इसके लिए सार्थक पहल आवश्यक है। मुझे विश्वास है कि भगवान राम से जुड़े सनातन संस्कारो के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र वासियों के जीवन में बदलाव लाएगी।