Raigarh News : खरसिया क्षेत्र में खुलेआम बिक रही है अवेध महुआ शराब….शिवसेना ने कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन 

0
59

रायगढ़/ खरसिया । शिवसेना इकाई ने आज खरसिया क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे अवैध महुआ शराब बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के मांग को लेकर आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा गया अगर 10 दिनों के अंदर में कार्यवाही नही हुई तो करेंगे आबकारी बीभाग का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन।

खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत तेलिकोट,थुसेकेला, औरदा, बद्रीपली परसापाली सहित उनके आसपास के गावो में खुलेआम महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है। जिसका सेवन कर नाबालिक युवाये मारपीट, लूट छेड़खानी, समाज मे अशांति फैलाने जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही महुआ शराब बेचने वालो द्वारा महुआ शराब के गंदगी (पास )को तालाब में फेंका जा रहा है जिससे तालाब में गंदगी पनप रही है और डायरिया हैजा नामक बीमारी भी फैलने का अभाव बना हुआ है 7 माह पूर्व गाँव मे हैजा ,डायरिया नामक बीमारी ग्राम पंचायत तेलिकोट फैला हुआ था जिसके चपेट में गाँव के आधा से ज्यादा ग्रामवासी बीमारी का शिकार हुए थे।























जिसमें एक मासूम बच्चे का दुःखद जान भी चला गया था जिसमे उच्च शिच्छा मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल जी ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा था की शराब बेचने वाले व तालाब में शराब की गंदगी को फेकने वाले के ऊपर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए।जिसमें 7 माह बीत जाने के बाद आज तक शराब बेचने वाले माफियाओ के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई है जबकि खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को और आबकारी विभाग में ज्ञापन भी दिया था जिसमे सिर्फ आस्वाशन ही मिला।

आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें अगर 10 दिनों के अंदर कार्यवाही नही तो जिला आबकारी बिभाग अधिकारी का पुतला दहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जावाबदारी आबकारी बिभाग अधिकारियों का होगा

ज्ञापन देने गए शिवसेना के पदाधिकारी यशवंत निषाद जिला सह सचिव, पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष रोहित मरावी ,विधानसभा उपाध्यक्ष, कमलेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष ,अमित बघेल मीडिया प्रभारी ,यादू साहू ब्लॉक सचिव प्रशांत दीवान नगर अध्यक्ष, शिव पटेल खिलेश साहू आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here