Raigarh News: कमला नेहरू पार्क के आसपास अवैध कब्जे हटाए गए…मेरिन ड्राइव मे व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

0
39

रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा स्वयं से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए मुनादी कराया जा रहा है और कब्ज़ाधारियों को समझाईश भी दिया जा रहा है कि बाजारों में किसी भी प्रकार अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और जहां से अतिक्रमण हटाया गया है। वहां, अगर दोबारा अवैध कब्जा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

निगम कमिश्नर सुनील कुमार चद्रवंशी के निर्देश पर आज निगम के राजस्व विभाग एवं तोड़ू दस्ता की टीम ने कमला नेहरू पार्क के पास रोड़ बाधा एवं अवैध छोटे-बड़े कब्जाधारीयो और दुकान चलाने वाले 10 लोगो पर 11200 रुपए जुर्माना कार्यवाही किया गया. और कुछ लोगो से जब्ती कार्यवाही किया गया एवं भविष्य मे कब्ज़ा नहीं करने समझाईश दी गई.

















कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अवैध चौपाटियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा फूटपात पर ठेले गुमटियों व चौपाटियों पर भी कार्रवाई करने तथा ठेले व फल विक्रेताओं को मेरिन ड्राइव स्थित शेड मे दुकान व्यवस्थित होने के निर्देश दिए।
कुछ लोगों द्वारा दुकान से अधिक शेड निकालकर कब्जा किया गया है उन्हें भी हटाया जा रहा है . अवैध कब्जे पर यह कार्यवाही निरंतर चलाया जायेगा ।

कुल 11200/- जुर्माना कार्यवाही
इन लोगो पर हुई कार्यवाही
1) ईश्वर देवांगन -500,
2) विजय पटेल-1000
3) वृन्दा देवांगन -500
4) दौलत -500
5) नई दिल्ली बाजार – 4000
6) सानिया फर्नीचर -3000
7) दिनेश -200
8) मो. सादाब -500
9) बजरंग अग्रवाल – 500
10) नारायण -500





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here