Raigarh News: परीक्षा में सफलता पाना है तो तैयारी के तरीके को बना लें आसान- सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव

0
65

कैरियर गाइडेंस के साथ मतदाता जागरूकता पर युवाओं से किए संवाद
कलेक्टर सिन्हा की पहल पर प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित हो रहा ग्रंथालय में कैरियर गाइडेंस सेमीनार

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 अगस्त 2023। जिला ग्रंथालय में आयोजित कैरियर गाईडेंस सेमीनार में आज सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जितेन्दर यादव (आईएएस)प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के बीच उपस्थित हुए। यहां उन्होंने प्रतिभागियों के मन में उठ रहे अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर पूछे प्रश्नों का बेहद सटीक एवं सरल ढंग से जवाब दिया। सभी युवाओं ने उनके बताये अनुभव को आत्मसात भी किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको खुद के ऊपर आत्मविश्वास होना जरूरी है। ऐसा न हो कि गलत विषय चुनकर केवल समय बर्बाद करें। इसलिए ऐसे विषयों को पढ़े जिसमें आपकी रूचि हो और आप उसमें बेस्ट दे सके। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा में सफलता पाना है तो तैयारी के तरीके को आसान बनाने की कोशिश करें। सीजीपीएस हो या यूपीएससी उसका सिलेबस जानना बहुत आवश्यक है। उसके हिसाब से उसकी रूपरेखा तैयार करें। साथ ही नोट्स बनाकर परीक्षा की तैयारी करें और नोट्स ऐसे बनाय जो आपको याद रहनी चाहिए।























उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले में पदस्थ आईएएस, आईपीएस सहित अन्य अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दे रहे है। इस अवसर पर एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल, केन्द्र समन्वयक श्री मनोज पटेल, लाईब्रेरिन श्री अशोक पटेल, श्री दीपक सिंह सहित लाईब्रेरी के अन्य स्टॉफ एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

इंटरव्यू की रखे बेहतर तैयारी
सीईओ जितेन्दर यादव ने प्रतिभागियों को परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बेहतर तैयारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान कई कॉमन सवाल पूछे जाते हैं जिसकी पहले से तैयारी करनी जरूरी होती है। यह भी याद रखें की इंटरव्यू जैसे सेशन के दौरान घबराहट सभी के अंदर होती है। लेकिन आप कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए इंटरव्यू के लिए बेहतर तैयार रहे। इंटरव्यू देने के दौरान अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और सफलता के लिए इन बातों की तैयारी पहले से करें।

मतदाता जागरूकता पर युवाओं से किए संवाद
सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्दर यादव ने उपस्थित सभी युवाओं को उनके कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन देने के साथ ही मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में संवाद किए। उन्होंने आगामी होने वाले विधानसभा निर्वाचन में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह नाम कटवाने या विलोपन के लिए अलग-अलग फार्म तैयार किए गए है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी पढ़ाई की तैयारी के साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने घर-परिवारों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here