रायगढ़। चालू वित्तीय वर्ष बीतने को है। ऐसे में राजस्व विभाग द्वारा समस्त प्रकार के टैक्स एवं दुकान किराया की वसूली तेज कर दी गई है।
निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर गुरुवार को सदर बाजार पुरानी हटरी पर राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल सहित निगम की राजस्व टीम द्वारा निगम की सभी दुकानों में जाकर दुकान किराया वसूली की गई। कुछ दुकानदारों ने किराया जमा भी किया, लेकिन बहुत से बड़े बकायादारों ने अभी तक दुकान किराया जमा नहीं किया है। ऐसे बड़े बकायादार दुकान संचालक यदि शुक्रवार दिनांक 28 मार्च 2025 तक किराया नहीं जमा करते है, तो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा निगम अंतर्गत के निवासियों एवं निगम के दुकान संचालक को से अपील की है कि समय पर समस्त प्रकार के टैक्स, दुकान किराया जमा करें एवं सरचार्ज और अन्य कार्यवाही से बचे। किराया जमा नहीं करने की स्थिति पर दुकानों को सील एवं टैक्स जमा नहीं करने पर बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।





