Raigarh News: आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया : गोपिका गुप्ता

0
40

बोलीं- चुनाव जीतती हैं तो वह भाजपा में ही जाएगीं
निर्दलयी प्रत्याशी गोपिका गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 नवंबर। भाजपा से बागी होकर निर्दलयी चुनाव मैदान में उतरी गोपिका गुप्ता दीपावली के अगले दिन प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी। जहां पत्रकारों के हर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा से बगावत नहीं की है वह भाजपा का सम्मान करती हैं। अगर चुनाव जीतती हैं तो वह भाजपा में ही जाएगीं। उन्होंने अपने जिला पंचायत चुनाव जीतने का उदारण देते हुए कहा कि जिले की 25 जिला पंचायत सीटों में से 24 पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किये थे। पर मेरी सीट से मैंने निर्दलयी चुनाव जीता और मैं भाजपा में हूं।

















उन्होंने कहा कि बीते 20 साल से पार्टी की सेवा कर रही हूं। पार्टी का झंडा उठाया और समर्पित कार्यकर्ता रही। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव लड़ी, जानती थी कि हार जाऊंगी क्योंकि 25 में से सिर्फ 8 हमारी पार्टी के थे और सभी के वोट मिले। जैसा पार्टी नेतृत्व ने मुझे कहा मैंने किया पर जब पार्टी में पद देने की बारी आई तो मुझे भुला दिया गया। रायगढ़ के आसपास की सीटों से महिलाओं को मौका दिया जाता है पर रायगढ़ से महिला प्रतिनिधित्व को खारिज कर दिया जाता है इसलिए आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। लोगों का रिस्पांस उम्मीद से बेहतर मिल रहा है। सिर्फ एक समाज के भरोसे चुनाव नहीं लड़ रही हूं मुझे सभी लोगों का प्यार मिल रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा द्वारा मान-मनौव्वल के सवाल पर उन्होंने बताया कि भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मुझसे संपर्क किया लेकिन मैंने उन्हें अपनी बात बताई और चुनाव लड़ रही हूं। मुझ पर भाजपा से पैसे के डिमांड के आरोप लगाए गए जो कि सरासर गलत है। पार्टी में जो 20 साल से अधिक जुड़े हैं उनके बागी नहीं होने पर बोलीं कि वह किसी न किसी तरह से बड़े पद हैं या फिर संतुष्ट हैं। भाजपा नहीं छोड़ना और ओपी का मुखर विरोध करने के सवाल को वह टाल गईं। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से मुलाकात की बात को खारिज कर दिया पर दिग्गज भाजपा नेता गोकुल पटनायक से मिलने की बात को माना। ओपी के फोन नहीं उठाने की बात स्वीकारी और कहा कि जगन्नाथ मंदिर में सभी के सामने ओपी से बात हुई थी।

निर्दलयी प्रत्याशी गोपिका गुप्ता ने रायगढ़ विधानसभा में अपने विजन को लेकर कहा कि मैंने घोषणा पत्र तैयार किया है। जिसमें शिक्षा के स्तर को बेहतर करने से लेकर पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ मुखर होकर कार्य करना है। रायगढ़ को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाना, यहां पर्यटन पर जोर देना जिससे रायगढ़ का समुचित विकास हो सके। पीएम आवास से वंचित लोगों को घर दिलाना। सड़क निर्माण और स्वास्थ्य क्षेत्र पर प्राथमिकता से ध्यान देना। नदीगांव में महानदी के किनारे मरीन ड्राइव, जलाशयों व नहरों का संवर्धन आदि।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here