Raigarh News: बारूद प्लांट के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, प्रशासनिक बेरुखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

0
114

 

रायगढ़।  ब्लैक डायमंड कंपनी द्वारा छर्राटांगर के डोकरबुड़ा में प्रस्तावित बारूद प्लांट के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण आज घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देने आए ग्रामीण चार घंटे तक एसडीएम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए मौजूद नहीं रहा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।













महिलाओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन…
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं, जिन्होंने प्रशासन की बेरुखी पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवेदन देने आए लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

क्या है ग्रामीणों की मांग?…
ग्रामीणों का कहना है कि बारूद प्लांट उनके पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित होगा। वे चाहते हैं कि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से सुने और इस परियोजना को रद्द करे।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल…
गांववालों का कहना है कि जब वे अपनी शिकायत दर्ज कराने आए थे, तो कम से कम कोई अधिकारी उनकी बात सुनने के लिए मौजूद होना चाहिए था। लेकिन प्रशासनिक बेरुखी से उनका गुस्सा और बढ़ गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here