रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जनवरी 2024। भारत मां के लाडले सपूत युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अमर शहीद हेमू कालोनी की शहादत दिवस आज 21 जनवरी सुबह 11 बजे हेमू कॉलोनी चौक में मनाई गई। अमर शहीद हेमू कालाणी ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए इतनी छोटी सी उम्र में अपने साथियों का नाम न बताते हुए खुद अपने गले में फांसी का फंदा गले में डालते हुए कहा था कि यह फांसी का फंदा नहीं मेरे लिए भारत माता की फूलों की माला है यह कहते हुए खुद अपने गले में डाल दी और यह कहा कि मेरे गले में फांसी का फंदा डालने के लिए किसी जल्लाद की जरूरत नहीं। ऐसे महान सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी की 81 वीं शहादत दिवस आज 21 जनवरी रविवार सुबह 11 बजे रायगढ़ सिंधी समाज वह अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा केलो ब्रिज चक्रपथ मार्ग पर अमर शहीद हेमू कॉलोनी चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर धूप अगरबती जलाकर पुष्प फूल चढ़ाकर व दो मिनट का मौन घारण कर शत् – शत् नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस अवसर पर गुरमुख दास वलेचा नंदलाल मोटवानी पवन बसंतानी हरजस अम्बानी राजेश हिंदुजा विशनु मेंहानी पंकज ककरवाल सुरज शर्मा प्रवीण द्विवेदी छतराम राठौर श्रीचंद तलरेजा मनोहर सैहत कन्हैया जगवानी अर्जुन लाल डै्मबा वी के अम्बानी मगत राम अम्बानी राजु वलेचा चंद्रकांत पंजाबी बिहारी राजपूत अशोक मेंहानी सुनील तीर्थानी शंकर चावला केशव तलरेजा अनिल तलरेजा जगदीश मेहानी जगदीश छाबड़िया केशव जायसवाल रोशन चंद्रा अनूप जायसवाल कैलाश कुकरेजा भरत वलेचा राकेश बलेचा अशोक वलेचा विजय राजपूत विजय ज्ञगयासी अशोक ठेठवार प्रकाश मेंहानी कमल हिंदूजा देवी हिंदूजा धनराज रोहडा कमलेश खिलवानी दिनेश मेंहानी दीपक अंबानी जगदीश मेहानी लकी चौधरी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।