Raigarh News: अस्पताल नहीं चाह रहे है…लेकिन जून से इंसीनेटर में देना होगा मेडिकल वेस्ट 

0
239

 

मरीजों के जेब पर भी पड़ेगा असर, 300 नर्सिंग होम, हॉस्पिताल, क्लिनिक के लिए नई व्यवस्था होगी लागू

















20 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब प्राईवेट हो या सरकारी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, लैब्रोटरी को अब इंसीनेंटर में मेडिकल वेस्ट देना होगा 

 रायगढ़ टॉप न्यूज 15 मई 2024। पूंजीपथरा में मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए नया इंसीनेटर स्टॉलमेंट का काम पूरा होने की स्थिति पहुंच गया है। इस पूरे सेटअप को तैयार करने वाली कंपनी का कहना हैं कि जून इंसीनेटर चालू कर दिया जाएगा। इंसीनेटर में मेडिकल वेस्ट देने को लेकर प्राईवेट हॉस्पिटल और डॉक्टर्स विरोध कर रहे है क्योंकि यह सिस्टम लागू होने के बाद हर बेड में मेडिकल वेस्ट उठाने को लेकर जो चार्ज लगता है। वह सीधे तौर 12 रूपए प्रति बेड बढ़ जाएगा, इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी होनी शुरु हो जाएगी।

मेडिकल वेस्ट उठाने और वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज करने को लेकर प्रति बेड चार्ज है, वह काफी बढ़ जाएगा। हालांकि इस दर बढ़ने का असर मरीजों के जेब पर भी पड़ेगा, क्योंकि प्राईवेट अस्पताल प्रबंधनों द्वारा आईपीडी में भर्ती मरीजों को प्रति बेड का चार्ज अधिक देना पड़ेगा ।

 

पांच साल लग गया स्टॉलेशन में

इस इंसीनेटर को स्टॉलेशन के लिए 2019 में रायपुर की कंपनी वीएम टैक्नोशॉप को काम मिला था, जिस जमीन में यह पूरा सेटअप लगा है वहां पर्यावरण स्वीकृति बाद इसमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से मंजूरी मिलने में देरी हुई। पर्यावरण स्वीकृति के लिए पहले हाथी प्रभावित होने की बात कही गई, जिससे मामला अटका रहा। पिछले साल जब इसका काम शुरु हुआ तो जमीन लीज टाइमिंग खत्म हो गया। अब सारी पेचिंदगिया दूर होंने के बाद अब मशीन को जून से शुरु करने की तैयारियां है। आचार संहिता खत्म होने के तुंरत बाद इस सेटअप को चालू कर दिया जाएगा।

मेडिकल वेस्ट से बनाएंगे राख

नई मशीन इंसीनेंटर लगाया जा रहा है उसमें मेडिकल वेस्ट जो ठोस गंदगी रहता है उसे मशीन के माध्यम से राख बना दिया जाता है। वही प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट को रिसाइकिल कंपनी को दे दिया जाएगा। यह कंपनी रायगढ़ और सारंगढ बिलाईगढ़ के सारे हॉस्पिटलों का मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन करेगी। रायगढ़ जिले में 35 प्राईवेट हॉस्पिटल, 65 सरकारी अस्पताल, 200 पैथोलैब, डायग्नोस्टिक सेंटर और क्लिनिक है, जहां से मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन होता है। दोनों जिलों में 300 संस्थानों में कचरा कलेक्शन होगा।

 

8 से सीधे 20 रूपए हो जाएगा

अभी प्राईवेट हॉस्पिटल प्रबंधनों ने रायगढ़ की लोकल सर्विस देने वाली कंपनी मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन करने के बाद बड़े रामपुर में खुले जगह में गड्ढा खोदकर इन गंदगी को डाल देती है। इसे नेशनल ग्रीन ट्यूबनल ने इस नियम को रोक लगाने के निर्देश काफी वर्षो पहले दे चुका है। इससे संक्रमण का खतरा रहता है। इसी लिए इंसीनेटर लगाया गया है। शहर के बाहर 25 किलोमीटर दूर पूंजीपथरा में यह मशीन सेटअप को स्टॉल किया गया है। अभी लोकल कंपनी द्वारा अभी अस्पतालों से 8 रूपए बेड के दर मेडिकल वेस्ट उठा रहा है, इंसीनेंटर लगाए जाने के बाद रायपुर की कंपनी 20 रूपए प्रति बेड के दर पर मेडिकल वेस्ट कलेक्शन करेगी। सीधे तौर पर 12 रूपए प्रति बेड रेट बढ़ जाने की वजह से डॉक्टर्स इसका विरोध कर रहे है। इस मशीन को 3 करोड़ 75 । लाख रूपए में लगया गया है।

 

जून से मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन शुरु करने की तैयारी

पूंजीपथरा में बॉयोमेडिकल वेस्ट के लिए इंसीनेटर लगाया जा रहा है, कंपनी ने इसका काम अधिकांश कर लिया है। अभी समतलीकरण के साथ बाउंड्रीवाल का काम किया जा रहा है। जून से कंपनी मेडिकल वेस्ट कलेक्शन करने का काम शुरु कर देने की उम्मीद है। इस संबंध में एनजीटी का भी गाइडलाइन है ।

नीतिराज सिंह, बायोमेडिकल इंजीनियर, स्वास्थ्य विभाग

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here