महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, मांगी खुशहाली, शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे
रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मार्च 2025। जिले में रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को मनाया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। होली पर गिले-शिकवे भूलकर लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां बांटेंगे। वहीं आज होलिका दहन के दिन सुबह से ही गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर होली के गीत बजने शुरू हो गए हैं। शहर में जगह-जगह आज रात 10.30 बजे के बाद शुभ मुहुर्त पर होलिका दहन किया जाएगा।





प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थल बुजी भवन चौक सहित गौरीशंकर मंदिर चौक, शहीद चौक व गांजा चौक सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में सौ से अधिक जगह पर होलिका दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है । पिछले दो दिनों से चल रहे तैयारियों के बीच आज होलिका दहन के दिन सुबह से ही शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर महिलाएं सोलह श्रृंगार में सज धजकर परिवार सहित पूजा की थाल तथा गोबर के कंडे लेकर पहुंची, जहां भक्त प्रहलाद की धुप, दीप आरती से पूजा अर्चना पश्चात होलिका को गोबर के कंडे चढ़ाए गए । घर से बनाए गए हलवा पुडी और खीर का प्रसाद लगाने के बाद भक्त प्रहलाद को सात बार रक्षा सूत्र बांधकर अपने परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई । इस दिन अग्र परिवार के लोग होलिका दहन के वक्त होली की आग में चना बुट भुनकर भी प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं । इसलिए होलिका दहन स्थल में विशेष इंतजाम किये गये हैं।
वही दूसरी तरफ रंगों के पर्व होली का खुमार शहरवासियों पर भी पूरी तरह चढ़ चुका है । शहर का माहौल गहमा-गहमी भरा होनें के साथ-साथ उल्लास और उमंग में डुबा हुआ नजर आ रहा है । ऐसा लग रहा है मानों हर कोई रंग गुलाल और पिचकारी की खरीदी की हड़बडी में है । शहर के बुजी भवन चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक, शहीद चौक, जामा मस्जिद चौक सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी की गई है । जहां गुरूवार को को पूरे दिन पूजा पाठ के साथ-साथ सैकड़ो महिलाओं ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर होलिका देवी और भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की । वही शहर सहित पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से रंग पर्व होली के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है । बच्चों के लिए रंग गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, नकली बाल आदि खिलौने सामान खरीद रहे हैं । जिसके कारण होली सामान के दुकानों में सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में गहमा-गहमी नजर आ रही है ।
पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों को होली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा रायगढ़ की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का आग्रह किया है। इसी तरह होली पर सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी चौराहों पर तथा जिले के अंदर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। निगरानी शुदा व आपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
