Raigarh News: शहर पहुंची हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा, कोतरा रोड से गौरीशंकर मंदिर चौक तक जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत… धर्मसभा में उमड़ी भीड़, संतों ने सनातन धर्म पर दिया व्याख्यान

0
31

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मार्च। अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातन हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जशपुर जिले के सोड़का से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा रविवार को कोसमनारा मार्ग से होते हुए शहर पहुंची। इस दौरान पदयात्रा का स्वागत करने जनसैलाब उमड़ पड़ा। कोतरा रोड से लेकर गौरीशंकर मंदिर चौक तक जगह-जगह पदयात्रा में शामिल संतों व श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया। गौरीशंकर मंदिर चौक के सामने धर्मसभा हुई, जहां उपस्थित लोगों को संतों ने संबोधित कर सनातन धर्म की महत्ता बताई।

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातन हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को प्रदेश के 4 स्थानों से हिंदू स्वाभिमान संत पदयात्रा निकाली गई है, जिसका समागम राजधानी रायपुर में 18 मार्च को सुबह 9 बजे होगा। इसी कड़ी में एक पदयात्रा जशपुर जिले के सोगड़ा आश्रम से महाशिवरात्रि पर्व पर आर्ष गुरुकुल तुरंगा के आचार्य राकेश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुई थी, जो रविवार को कोसमनारा होते हुए शहर में प्रवेश किया। जैसे ही पदयात्रा कोतरा रोड पहुंची, वैसे ही गगनचुंबी नारों व श्रीराम के जयघोष के साथ शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। यहां आर्ष गुरुकुल तुरंगा के संरक्षक व प्रसिद्ध समाजसेवी महादेव प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में आचार्य राकेश व उनके साथ चल रहे संतों का फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह संतों का आरती उतारकर अभिनंदन किया गया।











 

शरबत, चाय, फल की व्यवस्था की गई थी। पतंजलि दुकान, अग्रवाल ट्रेडर्स सती मंदिर के पास नरेश अग्रवाल, बाल मंदिर के सामने गौतम अग्रवाल के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल संतों का स्वागत किया गया। पदयात्रा कोतरा रोड से सत्तीगुड़ी चौक, स्टेशन रोड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक होते हुए गौरीशंकर मंदिर पहुंची। यहां धर्मसभा हुई, जहां बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। धर्मसभा को संतों ने संबोधित करते हुए सनातन धर्म पर व्याख्यान दिया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here