रायगढ़, 2 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023-कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 2 मार्च को विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला को मिलाकर 18 हजार 763 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसके लिए 147 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें से 17 हजार 958 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 805 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में 14 हजार 72 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 13 हजार 446 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 626 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसके लिए 116 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें धरमजयगढ़ में 19, घरघोड़ा में 7, खरसिया में 24, लैलूंगा में 14, तमनार में 10, रायगढ़ में 26 एवं पुसौर में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इसी प्रकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 4 हजार 691 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 4 हजार 512 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 179 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसके लिए 31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें बरमकेला में 15 एवं सारंगढ़ में 16 केन्द्र बनाये गये थे।