रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया के चपले में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आत्महत्या करने बिजली खंबे में चढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
बिजली खंबे में चढ़कर शोले स्टाइल से आत्महत्या करने चला था व्यक्ति, लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया , रोड से गुजरते बिजली ऑपरेटर प्रेम यादव और दिलक पटेल की नजर उस पर पड़ी जो गले में तार लपेट रहा था तो तत्काल NH रोड को क्रॉस करते हुए उन्होंने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद किया और तत्काल एसडीओपी प्रभात पटेल को इसकी सूचना दी गई और तुरंत पुलिस टीम भेज कर व्यक्ति को उतरने की समझाइश दी गई और नीचे उतारा गया।





