रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटर सायकल पेड़ से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला जोबी चैकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाईक चालक के द्वारा अपने वाहन पर नियंत्रण खोने और पेड से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा युवक काफरमार गांव का रहने वाला था जो कि कल रात 8 बजे के आसपास अपने रिश्तेदार के गांव एडु की तरफ से अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीए 6375 से अपने घर लौट रहा था इसी बीच युवक जब बर्रा गांव के पास पहुंचा ही था कि मोड पर यह घटना घटित हो गई।
आज सुबह गांव के ग्रामीणों ने सड़क किनारे युवक की लाश मिलने की जानकारी जोबी चैकी में दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।