Raigarh News: हमर सियान कार्यक्रम में खरसिया पुलिस के साथ हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने किया ग्रामीण अंचल के वृद्ध जनों का शानदार सम्मान

0
22

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 मई। आज खरसिया रेस्ट हाउस में खरसिया पुलिस द्वारा हमर सियान प्रोग्राम रखा गया था जिसमे खरसिया ग्रामीण एव अंचल से बुजुर्गो को बुलाया गया था जिसमे खरसिया एस डी ओ पी श्रीमती निमिषा पांडेय चौकी प्रभारी श्री अमिताभ खांडेकर द्वारा बुजुर्गो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया एव उनका निरंकरण किया गया उनसे साथ ही बहुत सी चर्चा की गई। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार समीर जी भी पहुंचे।


वही बता दे की प्रदेश में सामाजिक कार्य में अलग पहचान बना चुकी हेल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा सभी बुजुर्गो को लगभग 70/80 महिला एवं 50/60 पुरुष सबको कपड़े बाटे गए उनका हाल चाल पूछा उनसे बातें की चाय नास्ता जूस पानी पिला कर उनका सम्मान किया गया जिसमें हैल्पिंग हैंड्स के संरक्षक बंटी सोनी संरक्षक मनोज गोयल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल सचिव राकेश केशरवानी सहित अविचल अग्रवाल, पिंटू कबुलपुरिया , राहुल डनसेना , हिमांशु अग्रवाल ,अमित साहू एवं सभी सदस्य ने सभी बुजुर्गो का सम्मान किया सभी बुजुर्गो के चहरे पर खुशी अलग से झलक रही थी ।। बता दे की खरसिया पुलिस के द्वारा हमेशा सराहनीय कार्य किए जाते रहे है आज एक अनूठी पहल ने बुजुर्गो को घृणित दृष्टि से देखने वाले ,उनका अपमान करने वाले लोगों को एक बड़ी सीख दी है ।











हेल्पिंग हैंड्स के मनोज गोयल ने कहा कि हम सभी को बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए वो है तो हम है । हेल्पिंग हैंड्स हर सामाजिक कार्य हेतु लोगो की मदद हेतु हमेशा तत्पर रहती है।
वहीं बंटी सोनी ने कहा कि बहुत जल्द खरसिया अंचल में मेगा ब्लड केंप सहित अन्य कार्यक्रम भी हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आयोजित किया जाना है। अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण अंचल में मेगा हैल्थ केंप लगाने हेतु अभी चर्चा चल रही है शासन एवं प्रशासन की मदद से जल्द ही मेगा हेल्थ कैंप ग्रामीण अंचलों में लगाया जाएगा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here