Raigarh News: जिंदल फाउंडेशन द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को बांटे गए हेलमेट

0
129

 

रायगढ़. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के प्रसार एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य रूप से प्रयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिंदल फाउंडेशन की जेएसपी रायगढ़ इकाई द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया। इसके तहत पतरापाली में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोककर काउंसिलिंग की गई। जिंदल फाउंडेशन की टीम ने इन सभी लोगों को निशुल्क हेलमेट बांटे और भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही दोपहिया चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।









जिंदल फाउंडेशन द्वारा अंचल के सर्वांगीण विकास एवं समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता के प्रसार में भी फाउंडेशन सक्रिय है। इसी क्रम में जिंदल फाउंडेशन ने दोपहिया सवारों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस की जांच के दौरान बगैर हेलमेट के वाहन चलाते पाए गए दोपहिया सवारों को हेलमेट का वितरण जिंदल फाउंडेशन के द्वारा किया गया। मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा पतरापाली चौक के पास वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, प्रोबेशनर आईपीएस सुशील मेहर, कोतरा रोड टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा सहित यातायात पुलिस टीम उपस्थित रही। जिंदल स्टील एंड पॉवर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, ओएचएस हेड जितेंद्र परिदा, सेंट्रल सर्विसेज प्रमुख संजय मलानी, सीएसआर प्रमुख रोचक भारद्वाज सहित जिंदल फाउंडेशन की टीम भी इस दौरान उपस्थित रही। अभियान के दौरान पुलिस ने बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों के वाहन रोककर उनकी काउंसिलिंग की। उन्हें समझाया गया कि किसी भी हादसे की सूरत में हेलमेट उनकी जान बचा सकता है। नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गयी। इसके बाद जिंदल फाउंडेशन द्वारा उन्हें निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराया गया और भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लगभग 200 दोपहिया चालकों को इस दौरान हेलमेट प्रदान किए गए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here